नीमच। समाजसेवी अशोक अरोड़ा गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों कल्लू उर्फ जाफर एवं परवेज उर्फ गुलफाम को भी गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें आज न्यायालय में पेश कर दोनों आरोपियों को 19 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी के अनुसार 4 फरवरी को समाज सेवी अशोक अरोड़ा पर हुए हमले में 6 शूटर शामिल थे। जिनमें से एक की जवाबी हमले में मौके पर मौत हो गई थी । जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए थे। उसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया था। वे भी 19 तक रिमांड पर है। इसी मामले में बाइक से रेकी करने वाले दो शूटर कल्लू उर्फ जाफर और परवेज उर्फ गुलफाम भी अब पुलिस हिरासत में आ गए है। इस घटनाक्रम से जुड़ा एक आरोपी लक्की सिंहल अभी फरार है जिस पर पुलिस इनाम घोषित कर चुकी है।
मामला अशोक अरोरा पर हुए गोलीकांड का : जफर और गुलफाम भी आए पुलिस कस्टडी में

