नीमच।
इस वर्ष से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने आईटीआई संस्थानों में महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है। यह निर्णय कौशल विकास में लैंगिक समावेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आईटीआई जावद के प्राचार्य श्री सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आई.टी.आई. में 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी इलेक्ट्रिशियन, फिटर, कोपा, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, डीजल मेकेनिक, टर्नर, स्टेनो हिन्दी एवं नवीन ट्रेड फेशन टेक्नोलॉजी में आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वेल्डर ट्रेड में प्रवेश के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, जो विद्यार्थी 10वीं के बाद सीधे आई.टी. आई. करना चाहते हैं, वे प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात केवल दो विषयों की परीक्षा देकर 12 वीं समकक्षता प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थी लैटरल एंट्री के माध्यम से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में भी प्रवेश ले सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को इंडस्ट्री विजिट, ऑन-जॉब ट्रेनिंग और गेस्ट लेक्चर गतिविधियों के माध्यम से व्यावसायिक दक्षता प्रदान की जाती है। साथ ही संस्थान में स्थापित प्लेसमेंट सेल द्वारा विभिन्न कंपनियों के कैंपस ड्राइव के माध्यम से छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। नीमच जिले की सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं जावद, नीमच, मनासा और रामपुरा (आई.टी.आई.) में सत्र 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 16 जून 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से पंजीयन, त्रुटि सुधार एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अभ्यर्थी नजदीकी ऑनलाइन सहायता केंद्र या आई.टी.आई. में स्थापित काउंसलिंग डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु नजदीकी शासकीय आई.टी.आई. मे संपर्क करें।

