नीमच।
रामपुरा तहसील मुख्यालय पर रविवार की सुबह स्टेट हाईवे नीमच – झालावाड़ रोड पर क्रेन मशीन ने सड़क पर जा रहे राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसका पैर पूरी तरह कुचल गया। जानकारी के अनुसार रामपुरा निवासी अधेड़ शोभाराम भोई सड़क पार कर रहा था कि इसी दौरान क्रेन मशीन ने उसे टक्कर मार दी और शोभाराम भोई का पैर पूरी तरह कुचल गया । घटना के बाद राहगीरों द्वारा घायल शोभाराम को तुरंत सिविल हॉस्पिटल रामपुरा पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद शोभाराम की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें नीमच रेफर किया गया। पुलिस थाना रामपुरा ने क्रेन जप्त कर मामले में कार्रवाई की जा रही है ।

