MP NEWS : जैन सोशल ग्रुप झाबुआ “मेन” द्वारा जैन जिनालय झाबुआ में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Spread the love

जैन सोशल ग्रुप झाबुआ “मेन” द्वारा जैन जिनालय झाबुआ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा । जिसमें श्री राजेंद्र जयंत पाठशाला एवं समाज के बच्चों ने रंगों के माध्यम से अपने भावों को उकेरा । प्रतियोगिता में तीन वर्गों में कुल 60 बच्चों ने भाग लिया । प्रथम श्रेणी सब-जूनियर वर्ग जिसमें एल.के.जी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थी, जूनियर वर्ग में कक्षा तीन से कक्षा छठवीं तक के विद्यार्थी तथा सीनियर वर्ग में कक्षा सातवीं से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया । जानकारी देते हुए ग्रुप के उपाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि सब-जूनियर वर्ग में प्रथम मिवान भंडारी, द्वितीय लब्धि जैन तथा तृतीय रैना घोड़ावत रही । इसी तरह जूनियर वर्ग में प्रथम चहेती पगारिया, द्वितीय विहाना कटारिया तथा तृतीय तनुश्री मुथा रही । तथा सीनियर वर्ग में प्रथम अनन्या मेहता, द्वितीय चाहत रनवाल तथा तृतीय अनंत मेहता रहे । सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार ग्रुप के द्वारा दिए गए प्रतियोगिता के पश्चात झाबुआ में विराजित साध्वी भगवंत श्री तीर्थनिधि श्री जी म.सा. ने व्याख्यान दिए जिसमें सभी बच्चे भी सम्मिलित हुए साध्वी जी ने सभी को शिष्टाचार, क्रोध न करने तथा जैन धर्म के मूल सिद्धांतों की ओर ध्यान आकर्षित किया । कार्यक्रम में निर्णायक को की भूमिका में श्रीमती निक्की जैन, श्रीमती नेहा जी मेहता तथा रत्नदीप सकलेचा रहे । जैन सोशल ग्रुप के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की खूब-खूब सराहना की । सुंदर आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद दिया । अंत में आभार ग्रुप के सदस्य उल्लास जी जैन द्वारा माना गया । कार्यकम में नीलेश घोड़ावत, मनोज कटकानी, संजय मेहता, रिंक रन वाला सुनीता बाबेल, मीना जैन व अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *