राम भक्त हनुमान की जयंती को लेकर लोगों के बीच संशय बना हुआ है, जो कि हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री राम के भक्ति की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की पांचवें दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस शुभ अवसर को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। यह देर रात 03 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी, जिसका समापन 13 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 51 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा