अप्रैल के महीने में मध्य प्रदेश के मौसम के अलग अलग रंग देखने को मिलेंगे ।पहले और दूसरे सप्ताह में बादल छाने के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। दूसरे सप्ताह से तापमान बढ़ेगा और लू चलने की भी संभावना है।अप्रैल के आखिरी सप्ताह में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार हो सकता है
बादल बारिश के बाद अब अगले 5 दिन तक तापमान बढ़ने से गर्मी का असर तेज होगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में पारा 2 से 5 डिग्री तक बढ़ेगा, जबकि जबलपुर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर संभाग में गर्मी बढ़ेगी। प्रदेश में अप्रैल महीने में 7 से 10 दिन तक हीट वेव यानी लू का असर देखने को मिल सकता है।