NEEMUCH NEWS : खिलाडियों ने रैली व चित्रकला से दिया जल संरक्षण का संदेश

Spread the love

नीमच : जल गंगा संर्वधन अभियान अंतर्गत म.प्र.जन अभियान परिषद ताईकवाण्डोंय एसोसिएशन एवं नवांकुर संस्था नीमच ने संयुक्तम रूप से नीमच शहर के रेल्वेणकॉलोनी नीमच में चित्रकला प्रतियोगिता एवं जल संरक्षण के नारों के साथ रैली आयोजित कर, जल संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही जल संरक्षण पर संवाद आयोजित किया गया। खिलाडियों ने चित्रकला के माध्यम से जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया और समाज को जल बचाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में रेल्वे् के हेल्थर इंस्पेसक्टगर श्री एएस वर्मा, ताईकवाण्डोंि एसोसिएशन के सचिव श्री जयप्रकाश लोधा, जनअभियान परिषद के श्री पवन कुमरावत, नवांकुर संस्था अध्यक्ष एवं सदस्य सामुदायिक नेतृत्वन क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी एवं खिलाडियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *