नीमच। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई कृषि उपज मंडी में आज एक व्यापारी सुरेखा ट्रेडर्स के मुक्कू भैया की विकी से 1 लाख 26 हजार रूपों से भरा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया बताया जाता है कि वह विक्की भी चुरा ले गया था। जिसे रुपए का बैग निकाल कर अन्यत्र पटक दिया।
नई कृषि मंडी से व्यापारी का 126000 का बैग चोरी

