डोडा चूरा  तस्करी : दो युवक गिरफ्तार 2 क्विंटल 91 किलो डोडाचूरा व टवेरा कार जप्त

Spread the love
 मनासा।
पुलिस अधीक्षक  अंकित जायसवाल द्वारा  अनुविभागीय अधिकारियों व थाना प्रभारियों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशानुसार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एन एस सिसोदिया , एसडीओपी  मनासा  विमलेश उईके के  निर्देशन, थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस चौकी कंजार्डा प्रभारी उपनिरीक्षक निलेश सोलंकी व उनकी टीम ने टवेरा एम्बुलेंस कार से 291 किलो 180 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर । आरोपी बबलु उर्फ अजय कुमार पिता घनश्याम खटीक  नि० बैंक कालोनी डोराई रास्ता काजीपुरा केकडी थाना सिटी केंकडी जिला अजमेर राजस्थान व कल्याणमल पिता किशन गुर्जर को गिरफ़्तार कर उनके विरूध्द  8/15 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर  विवेचना में लिया  है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *