भयानक सड़क हादसा, छह की मौत, दो घायल,….

Spread the love

आज सुबह खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रही तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंच गई, जहां उसकी टक्कर जबलपुर से कटनी जा रही एक बस से हो गई। हादसा सुबह लगभग साढ़े 4 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को पहले सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिस बस से टक्कर हुई, वह कुछ देर घटनास्थल पर रुकने के बाद वहां से रवाना हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और बस का नंबर अज्ञात है। पुलिस बस का पता लगाने में जुटी है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *