मप्र के ललित पाटीदार का नाम चेहरे पर सबसे ज़्यादा बाल वाले व्यक्ति के तौर पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. ललित, वेयरवोल्फ़ सिंड्रोम नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं. ललित पाटीदार के बारे में ज़्यादा जानकारी: ललित, रतलाम ज़िले के नांदलेटा गांव के रहने वाले हैं. जन्मजात बीमारी की वजह से उनके पूरे शरीर पर भूरे बाल उग आए हैं. इस बीमारी की वजह से उनके चेहरे पर असामान्य बाल उग आए हैं. ललित को हाइपरट्रिकोसिस भी कहा जाता है. यह एक रेयर स्किन डिज़ीज़ है. इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के पूरे शरीर या किसी एक हिस्से में असामान्य रूप से बाल बढ़ने लगते हैं. ललित को इस बीमारी की वजह से जीवन भर उपहास का सामना करना पड़ा है. ललित परिवार की मदद के लिए खेती भी करते हैं.