MP NEWS: उपराष्ट्रपति आज भोपाल में…..

Spread the love

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित 50 से ज्यादा वीवीआई का आगमन होगा। इसको लेकर एयरपोर्ट से लेकर सीएम हाउस, राजभवन, नए शहर के रास्ते डायवर्ट रहेंगे। उपराष्ट्रपति विशेष विमान से शाम 6.30 बजे ओल्ड एयरपोर्ट लैंड करेंगे। यहां से सागर ग्रीन कोलार रोड, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भदभदा और वाना ग्रीन गार्डन नीलबड़ में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे। साथ ही वाना ग्रीन- नीलबड़ में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम स्थल पर आने वाले उपराष्ट्रपति, केन्द्रीय मंत्री, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, राज्यपाल म.प्र., राज्यपाल छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री मप्र, उप्र आदि का आगमन प्रस्तावित है।इन मार्गों से जाएंगे उपराष्ट्रपति

ओल्ड एयरपोर्ट से स्टेट हेंगर तिराहा, लालघाटी, व्हीआईपी रोड, रेतघाट, पॉलिटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड, भदभदा चौराहा, सूरज नगर तिराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, केरवा डैम रोड, संस्कार वैली स्कूल रोड, कलिया सोत रोड, जागरण लेक यूनिवर्सिटी तिराहा से होकर सागर ग्रीन पहुचेंगें। सागर ग्रीन सिटी से इसी मार्ग से साक्षी ढाबा तिराहा-सूरज नगर तिराहा होकर राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी पहुचेंगें। कार्यक्रम के बाद सूरज नगर तिराहा से साक्षी ढाबा, बरखेड़ी होकर डीपीएस तिराहे से कार्यक्रम स्थल वाना ग्रीन गार्डन पहुचेंगें। इस दौरान उपराष्ट्रपति के मार्ग के आस-पास का यातायात कुछ समय के लिए बदला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *