नीमच।जिले में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिए आज 7 दिसम्बर 2023 को नीमच शहर में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, भूतपूर्व सैनिकों, अधिकारी, कर्मचारियों के सहयोग से वृहद रैली का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर दिनेश जैन 7 दिसम्बर 2023 को दोपहर 2 बजे डाक बंगला चौराहा नीमच से इस रैली का शुभारंभ करेंगे। रैली डाक बंगला चौराहा, मनासा रोड नीमच से प्रारंभ होकर मैसी शोरूम, हॉस्पिटल चौराहा, स्वर्णकार चौराहा, जिला न्यायालय, बस स्टैण्ड, फव्वारा चौक, बोहरा पेट्रोल पम्प, बारादरी, भोजू चौराहा, घंटाघर, बोहरा गली कार्नर, ज्ञान मंदिर के सामने, चौपडा गणेश मंदिर, नगरपालिका नीमच, विजय टॉकिज चौराहा, होते हुए भारत माता चौराहे पहुंचेगी जहां रैली का समापन होगा। इस रैली के दौरान विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों,
स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारी, कर्मचारी संगठनों, मित्र मण्डलों व्दारा रैली का स्वागत कर जाबांज सैनिकों उनके आश्रितों के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि भेंट की जावेगी। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, व्यवसायिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिकारी, कर्मचारियों, आम नागरिकों आदि से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर आयोजित रैली में भाग लेकर देश धर्म निर्वाह का आव्हान किया है।
उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस की इस राशि का उपयोग पूर्व सैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों की सहायता पैराप्लेजिक सैनिकों के पुनर्वास के लिए बनाए गए संस्थानों/संगठनों की सहायता विकलांग दिग्गजों के लिए गतिशीलता उपकरण में सहायता विधवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण में सहायता , विधवा पुनर्विवाह/बेटी विवाह में सहायता गैर-पेंशनभोगी दिग्गजों के लिए गंभीर बीमारियों के चिकित्सा उपचार आदि के खर्च को पूरा करने में बतोर सहायता के लिए किया जाता है।