रतनगढ़ (सोनू गुर्जर)
थाना क्षेत्र रतनगढ़ के ग्राम उमर हाथीपुरा चौराहे पर शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार विनोद पिता लादूराम बंजारा और सुनील पिता बाबूलाल नाथ सिंगोली के पास स्थित ग्राम तुरकिया से नीमच की और मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि अचानक हाथीपुरा चौराहे पर बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत गई ।जिससे सुनील पिता बाबूलाल नाथ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि विनोद पिता लादूराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक सुनील का पीएम करवाने के बाद शव से परिजनों को सौंप दिया।
ट्रैक्टर- बाइक की भिड़ंत, एक की मौत एक घायल
