
नीमच। ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस ।
बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम लेवड़ा मार्ग पर
कलेक्शन एकत्रित कर लौट रहे मंडी व्यापारी के मुनीम के साथ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर रूपयों से भरा देख लूट लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने मुनीम के सिर पर चलते वाहन में लाठी से वार किया और उसकी आंखों में मिर्ची डाली और और रूपयो से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल मुनीम नीमच जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ भर्ती है। बदमाशों ने मुनीम के साथ कितने रुपयों की लूट की है। इसका खुलासा नहीं हो पाया है। क्योंकि पहले मुनीम के साथ हुई लूट को 5 लाख की लूट होना बताया जा रहा था परंतु बाद में पुलिस द्वारा लिए गए बयान में मुनीम ने अपने साथ हुई लूट की वारदात में करीब 2 लाख के आसपास की लूट होने की बात बताइ है । जानकारी के अनुसार जीएम इंटरप्राइजेस फर्म के मुनीम सोनू अहीर जब पेमेंट कलेक्शन कर मंगलवार की शाम लेवड़ा रोड से मंडी लोट रहे थे तभी पीछे से अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर पर वार किया और आंखों में मिर्ची डाल बेग छीनकर भाग गए। जानकारी के अनुसार पहले सोनू ने बेग में पांच लाख से ज्यादा का कलेक्शन होना बताया था, पुलिस बदमाशों की तलाश करने में लगी है। जबकि अस्पताल में इलाजरत सोनू आज पुलिस बयान में साथ 2 लाख के आसपास की लूट बता रहा है।