चातुर्मास परिवर्तन आज ।
नीमच
पू आचार्य भगवंत श्री प्रसन्नचंद्रसागर सूरीजी मसा श्री पावन चंद्र सागर जी मसा पू साध्वी जी श्री भद्रपूर्णा श्रीजी मसा आदि ठाणा का चातुर्मास परिवर्तन कार्तिक सुदी पूनम दिनांक 27 नवंबर सोमवार को होगा।
पूज्य आचार्य भगवंत एवं साध्वीजी मसा चतुर्विध श्रीसंघ के साथ सुबह-सुबह 8 बजे श्री भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिरजी से सामैया (जुलूस) के साथ में दादावाड़ी स्टेशन रोड पर पधारेंगे एवं वहां पर कार्तिक पूर्णिमा की आराधना चेत्यवंदन आदि क्रिया संपन्न करवाएंगे। कार्तिक पूर्णिमा की आराधना के पश्चात सभी सदस्य चातुर्मास परिवर्तन के लिए दादावाड़ी से जुलूस के रूप में श्रीमती मेमाबाई शांतिलालजी, अभयकुमारजी, अजीतकुमारजी, विमलजी, अतुलजी, गांधी के निवास स्थान बंगला नंबर 58 अल्फा स्कूल के पास स्टेशन रोड पर होगा।*
*कार्यक्रम के पश्चात पधारे हुए सभी महानुभावों की साधर्मीक भक्ति गांधी परिवार की तरफ से रखी गई है।
*श्रीसंघ के सभी सदस्यों से निवेदन है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह 8 बजे जुलूस के साथ दादाबाड़ी पर पधार कर कार्तिक पूर्णिमा की आराधना क्रिया संपन्न करावे एवं उसके पश्चात गांधी परिवार के यहां पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।*

