मनासा ( सुभाष व्यास)
सोमवार 5 अगस्त को बार एसोसिएशन के चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट परिसर मनासा में सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर अनुप बम निर्वाचित हुए। । 129 मत डालें गये जिसमें से नवनिर्वाचित अध्यक्ष 67 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 6 मतों से विजयी घोषित किए गए। उपाध्याय पद पर मुकेश जोशी मनोनीत हुए एवं सचिव, कोषाध्यक्ष व सहसचिव पद पर क्रमशः दलपत सिंह राठौर, जितेन्द्र गुलाटी व भीमराव फणसे निर्विरोध चुने गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से यहां सिविल जज क्लास की परमानेंट कोर्ट हुआ करती थी जिसे समाप्त कर दिया गया है जो पुनः मनासा में स्थापित हो यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही अधिवक्ता चैम्बर की समस्या को भी हल करने का प्रयास किया जाएगा।
।

