बड़ी ख़बर…
*म.प्र. विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे… ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे मोदी।*
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी दौरे प्रस्तावित हैं। पीएमओ से स्वीकृति मिलना शेष है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 नवंबर को रतलाम, 5 को लखनादौन, 7 को सीधी और सतना, 8 को गुना, मुरैना, पथरिया, 9 को बड़वानी और नीमच,13 को छतरपुर,14 को इंदौर – झाबुआ एवं 15 को बैतूल का संभावित दौरा संभावित है जहां वे चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे।
