जनसंख्या स्थिरीकरण माह के शुभारंभ अवसर पर नीमच में जागरूकता रैली आयोजित

Spread the love

 

नीमच: विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस 11 जुलाई के अवसर पर जनजागरूकता रैली स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित की गई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद नें हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस अवसर पर डा.प्रसाद ने बताया, कि पूरे देश के साथ ही जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान जिले में 27 जून से निरंतर जारी है, जिसके प्रथम चरण में आनजन मे जनजागृति के साथ परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने वाले दंपत्तियों को चिन्हीत किया गया है। अभियान के दूरसे चरण में 11 जुलाई से 11 अगस्त तक सेवा प्रदायगी माह के दौरान जिले के विभिन्न अस्पताल में शिविरों का ओयाजन किया जावेगा।

डा.प्रसाद ने बताया, कि शासन द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है जिसमें अंतर्गत बास्केट आफॅ च्वाईस हितग्राहीयों के लिये उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें से हितग्राही, निरोध, माला डी., माला एन., गर्भनिरोधक गोली छाया, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोलिया, अंतरा इंजेक्शन में अपनी इच्छानुसार साधन का चयन कर सकता है। इसके साथ ही स्थाई गर्भनिरोधक के रूप मे महिला एंव पुरूष नसबंदी की सेवाए भी जिले मे लगातार प्रदाय की जा रही है। जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय नीमच से प्रारंभ होकर एस.पी.आफिस, फव्वारा चौक, बस स्टैण्ड, कमल चौक, फ्रुट मार्केट होते हुए पुनःजिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई।

रैली में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, शहरी आशा कार्यकर्ता ज्ञानोदय नर्सिंग महाविघायल के नर्सिंग के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने हाथों मे तख्ती लेकर सीमित परिवार के लाभ बताते हुए नारे लगाकर आमजनों को जागरूक किया। इस अवसर पर डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती रश्‍मी श्रीवास्‍तव, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील, सभी बी.एम.ओ. व चिकित्‍सकगण तथा डी.सी.एम.श्री चन्द्रपाल सिहं राठौर, बी.ई.ई.श्री के.एस.शक्तावत, एल.डी.एम.आई.एस. श्री देवीलाल वर्मा, श्री अरविंद परमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *