सोने के वायदा भाव में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि चांदी के वायदा भाव में आज सुधार देखने को मिला और आज इसके भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 71,450 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है।
सोना के वायदा भाव नरम: सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 109 रुपये की गिरावट के साथ 71,468 रुपये के भाव पर खुला।
यह कॉन्ट्रैक्ट 126 रुपये की गिरावट के साथ 71,451 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,488 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,449 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस सप्ताह 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी के भाव सुधरे- चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही।चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 125 रुपये की तेजी के साथ 90,562 रुपये पर खुला।
यह कॉन्ट्रैक्ट 193 रुपये की तेजी के साथ 90,630 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 90,657 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 90,462 रुपये के भाव पर दिन निचला स्तर छू लिया। इसी सप्ताह चांदी के वायदा भाव ने 95, 950 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।