नीमच। उपनगर नीमच सिटी में रंग पंचमी महोत्सव समिति ने वर्षो पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए रंग पंचमी की गैर आज शनिवार को निकाली। इस गैर की विशेषता यह रही कि परंपरा अनुसार नगर वासियों ने टेसू के फूलों से बने प्राकृतिक रंगों से होली खेली। ढोल नगाड़े, बैंड बाजे, ताशे, बाण की टोली और गुलाल वर्षा ने गैर को रंगारंग बना दिया। गैर सरदार मोहल्ले से प्रारम्भ होकर कचहरी मार्ग, नीमच सिटी, नया बाजार से होती हुई पुनः सरदार मोहल्ला चौराहा पहुंची। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने फायर ब्रिगेड की मदद से लोगों को पानी के फव्वारे से होली खेली खिलाई।