केंद्र सरकार सितंबर से शुरू करेगी भारत देश की जनगणना , 3 वर्ष देरी से शुरू हो रहा है जनगणना का यह कार्यक्रम 2019 में कोविड की महामारी के चलते जनगणना कार्यक्रमशुरू न होने की वजह से सितंबर 2024 से आगामी 18 माह का लक्ष्य रखा है भारत सरकार और सांख्यिकी विभाग ने, मार्च 2026 तक सभी आंकड़े जुटा लिए जाएंगे।।