नीमच: जिला खाद्य एवं ओषधि प्रशासन अधिकारी ने जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार कार्यवाही कर इंदिरा नगर स्थित पंकज प्रोविजन स्टोर पर सैंपल लिए । ड्राई फ्रूट्स पैकिंग थेलियों में काजू और बादाम का चुरा होने की वजह से सैंपल प्रयोगशाला में भिजवाया गया। मुनक्का के भी सैंपल लिए। खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा ने दुकानदार को साफ सफाई एवं ताजा सामग्री बेचने के निर्देश भी दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में जिले में इस प्रकार औचक निरीक्षण कर विभिन्न दुकानों के सैंपल लिए जाएंगे एवं शिकायत पर भी कार्यवाही की जाएगी